APPLICATION FORM FOR ADMISSION SESSION – 2024-2025



फॉम भरने से पूर्व दिशा निर्देश अवश्य पढ़ें:
  1. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हेतु आवेदन 16 जून 2024 से प्रारंभ की गई है|
  2. फॉर्म भरने के पूर्व महाविद्यालय की विवरणिका अवश्य पढ़ें|
  3. किस कक्षा में प्रवेश लेना है एवं कौन सा विषय लेना है, फॉर्म भरने से पहले सुनिश्चित कर लें|
  4. अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज़ फोटो तथा हस्ताक्षर अवश्य रखें जिसकी साइज़ 30 KB उससे कम होनी चाहिए|
  5. आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् प्रिंटआउट अवश्य लें
  6. प्रवेश हेतु छात्र-छात्रायें समस्त दस्तावेज सहित प्रभारी से संपर्क कर फीस काउण्टर में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
  7. परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से प्रवेश ले लेवें 
  8. बी कॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष एवं बी ए अंतिम वर्ष में  प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 30.06.2024 तक है उक्त तिथि के बाद प्रवेश की पात्रता नही होगी
Online Admission Login

आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटी को सुधारने के लिये आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन नं. तथा पंजीकृत मोबाइल नं. में भेजे गये पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके आवेदन में सुधार कर सकते है, अथवा प्रिंट आउट ले सकते है|

पासवर्ड भूल जाने की स्तिथि में Forgot Password क्लिक करें तथा अपना रजिस्ट्रेशन नं. प्रविष्ट करें, उसके बाद Forgot Password बटन पर क्लिक करने पर पंजीकृत मोबाइल नं. पर पासवर्ड आपको मेसेज के द्वारा प्राप्त होगा|




Forgot Password